पांच सबसे लोकप्रिय कार्टून फैक्ट | जिसे पड़कर आप आक्चकित हो जायेंगे | Five Biggest Popular Cartoon Fact | Gyan Srowhar Knowledge
1 Doraemon (डोरेमॉन)
2 Chhota Bheem (छोटा भीम)
छोटा भीम के 'जन्मदाता'
पेशे से इंजीनियर राजीव चिलका दूसरी कंपनियों में काम करने की बजाए अपनी खुद की कल्पना कर काम करना चाहते थे. इसी के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर सैन फ्रांसिस्को में एनिमेशन का कोर्स किया और साल 2001 में हैदराबाद में 'ग्रीन गोल्ड एनिमेशन कंपनी' (Green Gold Animation Company) की स्थापना की हालाकि सब टीवी चैनल वाले इनके शो आप पब्लिश नहीं कर रहे थे क्योंकि इनके पौराणिक कथाओं पर आधारित थे लेकिन इन्होंने हार न मान कर पोगो टीवी चैनल को किसी न किसी तरह अपने शो को पब्लिश करने को मना लिया।फिर इन्होंने सन 2008 को पोगो चैनल पर अपना शो पब्लिश कराया फिर देखते ही देखते भारत में ये प्रिय मनोरंजन शो बन गया। कुछ ही दिनों में ये कार्टून के दर्शक 4 करोड़ से भी ज्यादा बन गए।सन 2013 में इस शो ने 300 करोड़ का कारोबार किया।
3 Shinchan (शींचन)
क्रेयौन शिनचैन (अंग्रेजी: Crayon Shin-chan), जापानी एक जापानी ऐनिमे व मान्गा (कार्टून) है। यह पहले 1990 में जापान में बनाया गया था। इसका एनिमे 1992 में जापान के टीवी आसाहि पर आना शुरू हुआ। 1993 में इसका पहला चलचित्र जापान के सिनेमा थिएटर में दिखाया गया।
4 Motu Patlu (मोटू - पतलू)
मोटू पतलू एक भारतीय एनिमेटेड सिटकॉम है जिसे हरविंदर मानकर द्वारा बनाया गया है और नीरज विक्रम द्वारा लिखा गया है जिसका प्रीमियर 16 अक्टूबर 2012 को भारत में निकेलोडियन पर हुआ था। श्रृंखला का निर्माण कॉसमॉस-माया स्टूडियो और वायाकॉम 18 द्वारा किया गया है। इसे क्लासिक कॉमिक स्ट्रिप लोटपोट से रूपांतरित किया गया है।
5 Dora The Explorer (डोरा द एक्सप्लोरर)
डोरा द एक्सप्लोरर (हिन्दी अनुवाद : डोरा एक खोजकर्ता) अमेरिकी एनिमेटेड शैक्षिक धारावाहिक है। जिसका निर्माण चिरिस गिफ़्फ़ोर्ड, वालेरी वाल्श और एरिक वेनर ने किया है।
0 टिप्पणियाँ