Bcom इडली वाला | Bcom इडली वाला स्टोरी | अविनाश Bcom इडली वाला story | Story Of Bcom Idley Wala Avinash
Bcom इडली वाला की पूरी स्टोरी
Bcom इडली सांभर वाला
कभी कभी मुसीबत भी मुकद्दर का सिकंदर बना देती है ऐसी ही कहानी है फरीदाबाद के अविनाश की जो Bcom करते समय मोटरसाइकिल पर इडली बेचने लगे।इनकी कहानी बहुत ही लाभदायक है आपको एक बार इसे जरूर पढ़नी चाहिए।
ये कहानी है यूपी में फरीदाबाद जिले की जहा पर “बीकॉम इडली वाला” के नाम से मशहूर हो रहा अविनाश नाम का लड़का है।दरअसल अविनाश जी संघर्ष भरी कहानी की शुरुआत तब हुई जब अविनाश के पिता ने बारवी पास होने की खुशी में अविनाश को नई मोटरसाइकिल दिलाई।
लेकिन उसी साल ये खुशी गम में बदल जब अविनाश के पापा की हार्ट अटैक से मौत हो गई।इसलिए अब सारी जिम्मेदारियां अविनाश के कंधो पर आ गई।इसलिए अविनाश ने पढ़ाई के साथ साथ छोटे मोटे काम शुरू कर दिए।
अविनाश ने काम के साथ ही अपनी बीकॉम की पढ़ाई पूरी करली।लेकिन अभी भी अविनाश का परिवार जीवन यापन करने के लिए संघर्ष कर रहा था।तब अविनाश ने ये फैसला किया की मैं अब बिजनेस करूंगा फिर उसने अपने पिता जी की दी हुई बाइक पर अपना बिजनेस चालू कर दिया।
और यह बिजनेस का नाम रखा “बीकॉम इडली सांभर वाला” अविनाश ने वीडियो बना कर पोस्ट करा देखते ही देखते वह वीडियो वायरल हो गई।
0 टिप्पणियाँ