How to Make Money From Home Reselling Dropshipping | Make Money Online | No Investment Make Money Online
How to Make Money On Resell Product & Dropshipping
हेलो दोस्तो आज हम आपको बताएंगे की प्रोडक्ट को resell कैसे करते है दरअसल Reselling को ही Dropshipping कहते है इस बिजनेस को आप जीरो investment से शुरू करके महीने को लाखो कमा सकते हो इस पूरे बिजनेस मॉडल की case study कुछ इस प्रकार होती है पहले के लोग अगर कोई प्रोडक्ट खरीदते थे और अगर किसी दूसरे को भी वो पसंद आ जाता था तो उस प्रोडक्ट को खरीदने जाते थे उस इंसान को लेकर जो पहले लाया हुआ था उस इंसान ने खरीदा उस प्रोडक्ट को तो जो बीच का बंदा होता है उसने उस दुकान वाले से मेल बना लिया था की मैं इस बंदे को लेकर आऊंगा और आप उसको अपने प्राइस रेट से कुछ ज्यादा बताना ताकि उसमे मेरा फायदा हो जाए उस बीच वाले बंदे का तो सिर्फ इतना रोल था की उसने उस दुकान वाले को कस्टमर लाकर दिया और उसका कमीशन मिल गया इसी बिजनेस को Reselling या Dropshipping कहते है क्योंकि बीच वाले बंदे को न ही कोई प्रोडक्ट खरीदना है और न ही कोई दुकान रखना है बस वो दुकान वाले से मेल बना कर रखता है और उसे कस्टमर लाकर देता है
इसे कैसे करते है -
पहले तो Reselling करना बहुत कठिन होता था क्युकी स्टॉक करीदो और दुकान को मेंटेंस करना पढ़ता था लेकिन आजकल सब ऑनलाइन होने के कारण अब resell करना बहुत ही आसान हो गया है क्योंकि आजकल मार्केट में आपको काफी तरह के लोग अपने प्रोडक्ट को resell करवाना चाहते है क्योंकि उनके पास टाइम नही होता है की वो अपने बिजनेस को ऑनलाइन स्विप्ट कर सके आप Youtube,Instagram पर सर्च करिए फलाना Product Wholesaler आपको उनके Mobile number दिया हुआ होगा उनसे आप मैसेज कर पूछ सकते है की आप reseller को प्रोडक्ट की Photography देते है आप Wholesaler से मिलकर reselling का बिजनेस त्यार कर सकते है अगर कोई wholesaler आपको 200 का प्रोडक्ट देता है तो आप उसे 300 या अपने हिसाब से Product का प्राइस लगाए ताकि आपका भी उसमे फायदा हो तभी तो आप पैसे कमा पाएंगे।
कहा कहा Promote करे
आप इसे कैसे प्रमोट करना चाहते है Organic & Paid ?आजकल आप Social Media द्वारा Promote कर सकते है Organic इसमें आपको कंसेस्टेंस रहना पड़ेगा डेली आपको प्रोडक्ट की फोटोग्राफी को पोस्ट करते रहना होगा क्योंकि जब तक आप दिखाओगे नही तब तक आपका प्रोडक्ट बिकेगा कैसे अगर आप इसमें पैसे लगाकर जल्दी ग्रो करना चाहते है तो आप पहले Social Media पर अपना Account बना ले फिर उसपर Ads Run करे इससे आपको जल्दी कस्टमर आने की संभावना रहती है।
0 टिप्पणियाँ